top of page
Search

कोशिश...

  • Nyasa Singh
  • Sep 13, 2020
  • 1 min read

Updated: Sep 15, 2020

हाँ साथ कोई है नहीं

हूँ मैं अकेला ही सही

पर कमस्कम इतना तो है

की ख्वाब ज़िंदा हैं अभी


हाँ रास्ता मुश्किल तो है

पर हार मैंने मानी नहीं

हाँ अकेला हूँ मगर

कोशिश तो जारी है अभी



तो क्या जो मंज़िल दूर है

प्रयास तो पूरी करूँगा ही

हारने का अब कैसा सवाल

खुद से तो जीत गया हूँ ही


हाँ मुश्किलें बढ़ती तो क्या

तो क्या जो साथ कोई नहीं

पर गुरूर इतना-सा तो है

की टूटा अब तक मैं नहीं


बेशक जीत गए तुम मुक़ाबला

लेकिन खुद से जीता हूँ मैं भी

तो क्या जो हार गया मैं तुमसे

इस हार को भी हराऊँगा इक दिन


 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page