कोशिश...
- Nyasa Singh
- Sep 13, 2020
- 1 min read
Updated: Sep 15, 2020
हाँ साथ कोई है नहीं
हूँ मैं अकेला ही सही
पर कमस्कम इतना तो है
की ख्वाब ज़िंदा हैं अभी
हाँ रास्ता मुश्किल तो है
पर हार मैंने मानी नहीं
हाँ अकेला हूँ मगर
कोशिश तो जारी है अभी
तो क्या जो मंज़िल दूर है
प्रयास तो पूरी करूँगा ही
हारने का अब कैसा सवाल
खुद से तो जीत गया हूँ ही
हाँ मुश्किलें बढ़ती तो क्या
तो क्या जो साथ कोई नहीं
पर गुरूर इतना-सा तो है
की टूटा अब तक मैं नहीं
बेशक जीत गए तुम मुक़ाबला
लेकिन खुद से जीता हूँ मैं भी
तो क्या जो हार गया मैं तुमसे
इस हार को भी हराऊँगा इक दिन
Comments